बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की मांग को लेकर वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन
राजेश धाकड़
इंदौर, बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सनातनी हिन्दू नेता मनोज परमार को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आज वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि मनोज परमार समाज और राष्ट्र के लिए लगातार सक्रिय रहकर आवाज़ उठाते हैं। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन रजत वैष्णव, विमल भाईसाहब, दयाल भाईसाहब, राधे जी, बबलू जी, प्रकाश और अनिल विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि समय रहते प्रशासन सुरक्षा प्रदान नहीं करता है तो समाज आंदोलन करने पर विवश होगा।
समाजजनों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाकर मनोज परमार को आवश्यक पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराएगा।

