दिल्ली के उम्मीदवारों में मनोज तिवारी सबसे अमीर, कन्हैया कुमार के पास 10 लाख की संपत्ति
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होना है. इस बीच चुनावी हलफनामे से पता चला है कि बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 28.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
मनोज तिवारी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी आय 4.25 लाख रुपये है. उन्होंने अपनी आय का स्रोत सांसदी के अलावा गाने और एक्टिंग को बताया है.
2022-2023 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, मनोज तिवारी के बाद दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनकी कुल संपत्ति 21.08 करोड़ रुपये हैं. बिधूड़ी ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल आय 14.93 लाख रुपये बताई है.
दिल्ली के चुनावी रण में उतरे तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा (69) हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 19.93 करोड़ रुपये बताई है.
पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (40) बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपये है. इस तरह से वह दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
बांसुरी स्वराज के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास मर्सिडीज बेन्ज सहित दो लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास दिल्ली के दो पॉश इलाकों में तीन फ्लैट हैं. स्वराज ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी आय 68.28 लाख रुपये है. वह पेशे से वकील भी हैं, जिन्होंने 2007 में लंदन से लॉ की डिग्री ली है.
इसके बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम चुके नेता राजकुमार आनंद पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं उनकी कुल संपत्ति 17.87 करोड़ रुपये है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजकुमार आनंद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 51 लाख रुपये के वाहन हैं.
कितनी हैं कन्हैया कुमार की संपत्ति?
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10.65 लाख रुपये है. उन्होंने 2019 में जेएनयू से पीएचडी की डिग्री ली है.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने चुनावी हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 1.30 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 27.60 लाख रुपये बताई है.
बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक से उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल (64) की कुल संपत्ति 6.62 करोड़ रुपये है. 2022-2023 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, उन्होंने अपनी आय 4.56 लाख रुपये बताई है.
कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवार उदित राज (66) की आय लगभग एक करोड़ रुपये बताई है. उनके पास 5.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
साभार आज तक