पटना में फिर मार्ट के मालिक विक्रम झा की हत्या
पटना। गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पटना में अपराधियों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। एक बार फिर व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया गया है। पटना में शुक्रवार की रात मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे दरभंगा के रहने वाले थे। पटना पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं लेकिन, अनुसंधान में खलल की वजह से उनका खुलासा नहीं किया जा सकता। घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके की है।
पटना में एक के बाद एक तीन कारोबारियों की हत्या से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है। गोपाल खेमका, बालू व्यवसायी रामानंद यादव के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियों से भून दिया। विक्रम झा ने मौके पर दम तोड़ दिया। उनका मार्ट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा था। कारोबारी रंजिश समेत सभी संभावित एंगल से पुलिस तफ्तीश कर रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो पुलिस खंगाल रही है। सिटी एसपी ने कहा कि कांड को लेकर पुलिस को कुछ लीड मिले हैं। लेकिन, उनका खुलासा नहीं किया जा सकता है।
घटना को लेकर कारोबारी संघों में काफी नाराजगी है। 4 जुलाई को गोपाल खेमका, 10 जुलाई को बालू व्यवसायी रामानंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के साथ कॉमर्शियल इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गयी है। छह जुलाई को स्कूल संचालक अजीत कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान