बंजारा समाज के 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। सामूहिक विवाह समारोह न सिर्फ फिजूल खर्ची रोकने का एक बहुत बड़ा माध्यम है बल्कि समाज के जरूरतमंद परिवार के युवक-युवतियों के शादी-विवाह को समारोह पूर्वक कर समाज में आपसी मेल-जोल को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी साबित होता है....
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश मानावत ने बताया कि  इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बंजारा समाज के 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन गढ़ नवदुर्गा परिसर मछली फार्म खंडवा रोड इन्दौर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी एवं अपर कलेक्टर रोशन राय ने नवदम्पत्ति एवं बंजारा समाजजनों को स्वच्छता, नशामुक्ति एवं भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घर की छतों पर सकोरे रखने तथा जल बचाओ की शपथ दिलाई। इस सामुहिक विवाह सम्मेलन को  सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले समिति के सदस्य डॉ सुंदर नायक, रम्मू नायक, रविप्रकाश ल्हावडिया, ओमप्रकाश नायक,मनोज पंवार, धर्मेन्द्र नायक, सुमित,बाबी मांगीलाल राठौर, दशरथ राठौर, रमेश चौहान का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर मोहन राठौर, एडवोकेट कैलाश मानावत, ज्ञानी किरपाल सिंह, एडवोकेट राम पंवार, संजय जादम, शंकर पंवार, सियाराम चौहान आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सुंदर नायक ने किया। अंत में आभार रम्मू नायक व रविप्रकाश ल्हावडिया ने माना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper