मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन बसंत पंचमी 23 जनवरी को

  • Share on :

इंदौर।  वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिले में निर्देश दिये गये है कि  सामूहिक विवाह का आयोजन नगरीय और ग्रामीण निकायों में किया जाये। 
 सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के संयुक्त संचालक श्री पवन चौहान ने बताया कि योजना में निहित मापदण्ड के अनुसार योजनान्तर्गत न्यूनतम जोडों की संख्या 11 एवं अधिकतम 200 जोडों की संख्या निर्धारित की गई है। योजनान्तर्गत वधु को 49 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे तथा राशि 6 हजार रुपये प्रति जोडों के मान से आयोजनकर्ता निकाय को दिये जायेंगे। निर्देश दिये गये है कि कन्या अथवा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हो, राशन कार्ड बीपीएल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सत्यापित हो सुनिश्चित किया जाये।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper