दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग; पांच की मौत, 1000 से ज्यादा इमारतें नष्ट
कैलिफोर्निया। दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में सूखा और तेज हवाओं के चलते कई जगह भयंकर आग लगी है। इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा, आग फैलने से अलग-अलग जगहों पर करीब 1000 इमारतें नष्ट हुई हैं।
एलए काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ईटन में लगी आग के कारण पांच लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। ईटन में आग लगने से करीब 100 इमारतें नष्ट हुई हैं।
वहीं, लॉस एंजेल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में भी आग लगी है, जिससे 5,000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन जल गई है और हजारों लोगों को आग से सुरक्षित निकाला गया है। मार्रोन ने बताया कि आग से करीब 1,000 इमारतें नष्ट हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में लगी ईटन आग ने 2,227 एकड़ जमीन को जला दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। इस बीच, हर्स्ट में आग भड़क गई और कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो के उत्तर-पूर्व में फैल गई, जिससे कम से कम 500 एकड़ क्षेत्र जल गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह तक लॉस एंजेलिस काउंटी में कम से कम 245,000 लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं हुई। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे खुद को और बचाव कार्य में लगे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निकासी आदेशों का पालन करें, क्योंकि आग बढ़ती जा रही है।
साभार अमर उजाला