ट्रंप के आदेश के बाद हुती विद्रोहियों पर हवाई हमले, अमेरिका की एयरस्ट्राइक में अब तक 19 की मौत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रेड सी शिपिंग पर हमलों के जवाब में यमन के ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू किए। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि वे नहीं रुके तो उनकी स्थिति नरक से भी बदतर होगी। ट्रंप ने हूती विरोधियों का समर्थन करने वाले ईरान को भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि उसे तुरंत हूतियों का समर्थन बंद करना होगा। उन्होंने कहा, "यदि ईरान ने अमेरिका को धमकी दी तो अमेरिका कोई नरमी नहीं बरतेगा।"
एक अधिकारी ने इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि शायद यह हफ्तों तक जारी रह सकता है। आपको बता दें कि ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना द्वारा किया गया सबसे बड़ा सैन्य हमला है। ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब अमेरिका तेहरान पर आर्थिक दबाव बढ़ा रहा है और उसे अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान