महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा इंदौर नगर निगम का डिजिटल बजट
इंदौर। इंदौर नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 का डिजिटल बजट महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेंट किया। यह बजट आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए डिजिटल स्वरूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण सिंह चावड़ा, श्री सुदर्शन गुप्ता और श्री नरेंद्र सलूजा उपस्थित रहे। इसके अलावा, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
बजट प्रस्तुति के दौरान इंदौर के विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह बजट शहर की विकास यात्रा को और गति देगा तथा नागरिकों की सुविधा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।