महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रूस यात्रा से लौटते ही कश्मीर आतंकी हमले में दिवंगत सुशील नथानियल के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

  • Share on :

रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। गुरुवार को रूस की आधिकारिक यात्रा से लौटते ही इंदौर के महापौर  पुष्यमित्र भार्गव सीधे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर के निवासी  सुशील नथानियल के निवास पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
वीणा नगर निवासी स्व. सुशील नथानियल की आतंकियों द्वारा कायरतापूर्वक की गई निर्मम हत्या से समूचा इंदौर शोक में डूबा हुआ है। महापौर भार्गव ने परिजनों से संवाद करते हुए कहा, "इस दुख की घड़ी में इंदौर की जनता आपके साथ खड़ी है।" उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों की यह कायराना हरकत भारत के हौसले को नहीं तोड़ सकती।
परिजनों ने महापौर को उस भयावह क्षण की आपबीती सुनाई और बताया कि किस तरह आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इस घटनाक्रम को साझा करते हुए परिजन भावुक हो गए। महापौर ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
यह उल्लेखनीय है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव विगत पाँच दिनों से रूस की यात्रा पर थे, जहाँ उन्होंने इंदौर-मॉस्को सहयोग को लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भाग लिया। जैसे ही वे इंदौर लौटे, वे सीधे शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे, जो उनके मानवीय सरोकार और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
महापौर ने कहा, "हमारे नागरिकों पर इस तरह के हमले सहन नहीं किए जा सकते। आतंक का उद्देश्य डर पैदा करना होता है, लेकिन भारत का हर नागरिक अब और अधिक दृढ़ होकर जवाब देने को तैयार है। इंदौर न केवल शोक में भागीदार है, बल्कि हर पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper