एमसीडी  उपायुक्त ने स्कूलों को जारि किया नोटिस... स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की करें पहचान

  • Share on :

नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ भी मुद्दा बनता जा रहा है. अब इस मामले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) एक्शन मोड़ में आ गया है.  एमसीडी उपायुक्त ने स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि  स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें. एमसीडी के शिक्षा विभाग को जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. यह आदेश एमसीडी के सभी क्षेत्रों को जारी किया गया है. इसके अलावा एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए. इस बारे में 31 दिसंबर 2024 तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper