नवरात्रि पर मंदिरों के पास मांस-अंडे की दुकानें बंद : विश्व हिंदू बजरंग दल ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने नवरात्रि, रामनवमी, महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती जैसे पावन पर्वों के मद्देनजर जिला प्रशासन से मंदिरों के आसपास मांस एवं अंडे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। इसको लेकर आज कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के नाम एसडीएम उमेश कौरव को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
विश्व हिंदू बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि 30 मार्च से 12 अप्रैल तक धार्मिक पर्वों के दौरान मंदिरों के मार्गों पर स्थित मांस एवं अंडा विक्रय केंद्रों को बंद कराया जाए। संगठन का कहना है कि प्रशासन के आदेशों के बावजूद कई स्थानों पर खुलेआम मांस एवं अंडा विक्रय किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो हिंदू समाज स्वयं आगे आकर अपनी आस्था की रक्षा के लिए कदम उठाएगा। संगठन ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper