चैती चांद, नववर्ष नवरात्रि प्रतिपदा और राम नवमी पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकाने-महापौर

  • Share on :

निर्देश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर सख्ती भी दिखाएगी निगम- महापौर 
इंदौर । आगामी पर्व चेटी चंड, रामनवमी, महावीर जयंती एवं बुद्ध जयंती पर निगम सीमा में मांस विक्रय की दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आदेश जारी कर दिया है।महापौर ने बताया की विगत वर्ष में भी निर्देश दिए गए थे उसी प्रकार इस वर्ष भी निर्देश जारी कर सख्ती से पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चैती चांद, रामनवमी, महावीर जयंती एवं बुद्ध जयंती पर निगम सीमा में मांस विक्रय की दुकाने पूर्णतः बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। आगामी रविवार, 30 मार्च 2025 को चैती चांद, रविवार, 06 अप्रैल 2025 राम नवमी, गुरूवार, 10 अप्रैल 2025 महावीर जयंती तथा सोमवार, 12 मई 2025 को बुद्ध जयंती के अवसर पर इंदौर नगर निगम सीमा के अन्तर्गत समस्त मांस विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी।
महापौर ने अपने निर्देश में साफ कर दिया है कि इन दिनों में दुकाने बंद रखनी ही होगी, आदेश की अवहेलना करते हुए यदि कोई भी मांस विक्रय करते हुये इन दिनों में पाया गया तो सख्ती से पालन भी कराया जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper