मीडियाकर्मी से मारपीट, जान से मारने की धमकी

  • Share on :

शिवपुरी से विनोद सिकरवार की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक युवक के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। अहीर मोहल्ला निवासी युवक ऋषि गोस्वामी ने देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी रानू योगी ने बिना किसी जान-पहचान के युवक को गालियां दीं और घूंसा मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऋषि गोस्वामी के अनुसार, वह शुक्रवार को पारस जैन की दुकान में बैठे थे। तभी योगी मोहल्ला निवासी रानू योगी वहां आया और उन्हें मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। विरोध करने पर रानू ने उनके मुंह पर घूंसा मारा, जिससे उन्हें चोट आई और खून बहने लगा।

घटना के समय वहां मौजूद मनीष अग्रवाल और आदर्श परिहार ने बीच-बचाव किया। लेकिन जाते-जाते आरोपी रानू ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देगा।

बीएनएस की तीन धाराओं में केस दर्ज

देहात थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी रानू योगी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (गाली-गलौच), 115 (2) (धमकी) और 351(3) (हमला कर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper