इंदौर में समाजवादी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। गत दिनों मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोनिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी वहीं मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देश की सैना और सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बताने जैसा बयान दिया था... इस बयान को लेकर देश भर में दोनों नेताओं के प्रति काफी तीखी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी... वहीं विपक्षी दलों द्वारा विजय शाह और जगदीश देवड़ा को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने की मांग की उठी थी... 
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम इंदौर संभागायुक्त के ऑफिस सुपरीटेंडेंट मोहनलाल चौहान को ज्ञापन दिया गया... ज्ञापन में मांग की गई है कि विजय शाह ने महिला सैनिक का अपमान किया है वही जगदीश देवड़ा ने सैनिको को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बताकर सेना का अपमान किया है.. ऐसे में दोनों को न सिर्फ मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए बल्कि इनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए... समाजवादी पार्टी ने कहा कि यदि आज हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद यदि दोनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी... समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री, जिला अध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह एवं नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गत दिनों सेना और उसकी बहादुर कर्नल जिनके नेतृत्व में पाकिस्तान में सेना ने घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया,...उनकी बहादुरी की तारीफ करने के बजाय इन दोनों मंत्रियों ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की और सेना को भी हिंदू मुस्लिम में बांटने की कोशिश की... यह अपराध देशद्रोह से कम नहीं है..विजय शाह के खिलाफ न्यायालय के आदेश के बाद एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा 11 मई की दिए गए अशोभनीय बयान पर भाजपा ने कार्यवाही नहीं की है। विजय शाह के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था। दरअसल भारतीय जनता पार्टी का ना तो संविधान में भरोसा है और न हीं देश में। इसीलिए देश के संविधान, सेना और अपनी शपथ का उल्लंघन करने वाले मंत्रियों के बचाव में पूरी पार्टी खड़ी हुई है। अतः सेना का अपमान करने वाले इन दोनों मंत्रियों को तत्काल मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सेना का अपमान करते के जुर्म में मुकदमा चलाया जाए, इन्हें गिरफ्तार किया जाए। आज ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper