पहाड़ों पर बर्फबारी का असर.. दिन में भी महसूस हो रही ठंडक
नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर राजधानी में दिखने लगा है और दिन ...
इंदौर। कुशवाहा नगर में रहने वाली कंचन बाई पालने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह जी को एक मांग पत्र दिया। जिसमें मांग की गई थी कुशवाह नगर 136 मकान के ओरिजिनल कागज घनश्याम शर्मा दर्जी बैंक के लोन दिलाने के नाम पर ले गया और आज दिनांक तक मेरे मकान के ओरिजिनल कागज मुझे नहीं दिए। आप घनश्याम दर्जी मेरे मकान का सौदा बाले बारे कर रहा है जबकि यहां मकान मेरे स्वयं के नाम पर है कलेक्टर महोदय ने उचित आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मकान के कागज वापस दिलाए जाएंगे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई