मकान के ओरिजिनल कागज दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

  • Share on :

इंदौर। कुशवाहा नगर में रहने वाली कंचन बाई पालने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह जी को एक मांग पत्र दिया। जिसमें मांग की गई थी कुशवाह नगर 136 मकान के ओरिजिनल कागज घनश्याम शर्मा दर्जी बैंक के लोन दिलाने के नाम पर ले गया और आज दिनांक तक मेरे मकान के ओरिजिनल कागज मुझे नहीं दिए। आप घनश्याम दर्जी मेरे मकान का सौदा बाले बारे कर रहा है जबकि यहां मकान मेरे स्वयं के नाम पर है कलेक्टर महोदय ने उचित आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मकान के कागज वापस दिलाए जाएंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper