भूकंप के झटकों से कांपा मेक्सिको: राष्ट्रपति को बीच में छोड़नी पड़ी प्रेस वार्ता, अब तक 2 की मौत
मेक्सिको सिटी। दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा के अनुसार, राजधानी में आए भूकंप की तीव्रता 6.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई। जिस वक्त भूकंप आया, उस समय मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम नव वर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेस कर रही थी, उसे बीच में ही रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस करती दिख रही है, फिर जब उन्हें भूकंप महसूस होता है तो वे सभी मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल जाती हैं।
गुएरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो ने बताया कि भूकंप के केंद्र के पास एक गांव में 50 साल की महिला की घर गिरने से मौत हो गई। वहीं, राजधानी चिलपांसिंगो के एक अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके बाद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में लोग डर के मारे घरों और होटलों से बाहर सड़कों पर निकल आए। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि एक व्यक्ति की इमारत खाली करते समय गिरने से मौत हो गई। अकापुल्को के एक डॉक्टर और मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बताया कि तेज आवाज के साथ झटके महसूस हुए और मोबाइल पर भूकंप अलर्ट बज उठा। कुछ इलाकों में संपर्क सेवाएं भी बाधित हो गईं।
साभार अमर उजाला

