महू-डॉ. आंबेडकर नगर से रेल सुविधा विस्तार व ब्रॉडगेज कार्य में तेजी लाने हेतु सांसद कविता पाटीदार को सौंपा गया ज्ञापन
महू। महू-डॉ. आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से रेल सुविधाओं के विस्तार और महू- सनावद ब्रॉडगेज लाइन के कार्य में गति लाने की मांग को लेकर भाजपा नेता अमित सैनी के नेतृत्व में पूर्व पार्षद जितेंद्र शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष जीतू कौशल ने सांसद (राज्यसभा) सुश्री कविता पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि महू स्टेशन, इंदौर की औद्योगिक नगरी पीथमपुर व सैन्य क्षेत्र के लिए प्रमुख रेल केंद्र रहा है। बावजूद इसके पिछले वर्षों से महू-सनावद ब्रॉडगेज परियोजना अधर में है, जिससे आम यात्रियों, व्यापारियों और सैन्य बलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व में महू से अजमेर, जयपुर, जोधपुर, हैदराबाद व उज्जैन के लिए सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध थीं, जो मीटर गेज बंद होने के बाद से ठप हैं। प्रमुख ट्रेनों में अकोला-अजमेर, अकोला-जयपुर, अकोला-जोधपुर, काचीगुड़ा-जयपुर (मीनाक्षी एक्सप्रेस) एवं उज्जैन-महू पैसेंजर शामिल थीं।
ज्ञापन में सांसद से मांग की गई कि ब्रॉडगेज कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए उपरोक्त ट्रेनों का महू से पुनः संचालन प्रारंभ कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों ने सांसद के पूर्व प्रयासों की सराहना करते हुए जनता की रेल सुविधाएं बहाल कराने की अपील की।