ग्रीन वैली में आधी रात का हंगामा —सोनम गड़ा ने तीन बार कार में मारी टक्कर, रहवासी दहशत में

  • Share on :

पहले भी कर चुकी हैं कई रहवासियों पर FIR, अब खुद पर गंभीर आरोप
राजेश धाकड़
कनाडिया रोड का पॉश ग्रीन वैली अपार्टमेंट गुरुवार रात युद्धभूमि में बदल गया। 07 अगस्त, रात 11:50 बजे, पार्किंग में खड़ी मारुति सुजुकी फ्रॉन्स (MP09 DN 6068) को तेज रफ्तार से आई सोनम गड़ा की मारुति स्विफ्ट (MP09 WM 4095) ने लगातार तीन बार टक्कर मार दी। गार्ड अभिषेक के मुताबिक, महिला ने गाड़ी को मानो टारगेट पर रखा था— पहली टक्कर से बंपर टूटा, दूसरी में टेल लाइट चकनाचूर, तीसरी में बोनट और हेडलाइट भी खत्म। इतना ही नहीं, उनके साथ मौजूद स्मिता चौहान और एक अज्ञात युवक ने स्क्रूड्राइवर से कार के गेट और टायर पर भी वार किया।

"पार्किंग में जानबूझकर की गई गुंडागर्दी"—रहवासी

गौरांग सोनी, जो बैंक में नौकरी करते हैं, का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी गुंडागर्दी है। रहवासी बताते हैं कि सोनम गड़ा पहले भी सोसायटी में विवाद खड़े कर चुकी हैं और कनाडिया थाने में दो-तीन बार रहवासियों के खिलाफ FIR दर्ज करा चुकी हैं।

सोसायटी में खौफ का माहौल

पार्किंग में हुए इस तांडव के बाद ग्रीन वैली के ब्लॉक ‘E’ में दहशत और गुस्सा दोनों है। लोग कहते हैं—ये महिला झगड़े और पुलिस की धमकी का पुराना खेल खेलती हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कनाडिया थाने में गौरांग सोनी की शिकायत पर FIR दर्ज कर प्रधान आरक्षक महेश प्रजापति को जांच सौंपी गई है। रहवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस बार कार्रवाई सिर्फ कागजों तक न रहे, बल्कि ऐसी हरकतों पर हमेशा के लिए ब्रेक लगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper