दूध समृद्धि संपर्क अभियान — किसानों के द्वार पहुंचेगा पशुपालन विभाग
महू न्यूज़....जितेन्द्र वर्मा
महू। पशुपालन विभाग महू द्वारा “दूध समृद्धि संपर्क अभियान” प्रारंभ किया गया है, यह अभियान प्रदेश में 17 दिसम्बर से चालु हे,जिसके अंतर्गत विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय पशुचिकित्सक किसानों के घर-घर पहुँचकर पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रजनन संबंधी जानकारी देंगे। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को वैज्ञानिक पशुपालन की तकनीकों से जोड़ना और उन्हें अधिक लाभकारी पशुपालन की दिशा में प्रेरित करना है महू ब्लॉक के अंतर्गत कुल 149 गाँवों को इस अभियान में शामिल किया गया है। इन गाँवों में कुल 2,297 पशुपालक किसान एवं करीब 15,737 पशु सम्मिलित हैं। अभियान के दौरान किसानों को पशुओं में रोग-निवारण, टीकाकरण, संतुलित आहार, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की विधियों तथा स्वच्छ दुग्ध प्राप्ति के उपायों के बारे में बताया जा रहा है विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि इस अभियान से किसान न केवल अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकेंगे बल्कि दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग का यह प्रयास है कि पशुपालन को एक स्थायी और लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए।

