विधायक ने सहरिया कृषिकों को  उड़द मिनी किट का किया वितरण

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने 27 जून शुक्रबार को दोपहर 12:00 बजे कृषि विभाग कार्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत लघु/सीमांत अनुसूचित जनजाति के 125  कृषिकों को 4 किलो उड़द मिनिकिट का वितरण किया गया! साथ ही कृषक भाईयों को विभाग के कर्मचारियों द्वारा आत्मयोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण भी दिया गया,जिसमें खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी खाद उर्बरक की मात्रा,मृदा परीक्षण उन्नतशील किस्म विजोपचार एवं प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई!साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमंत ओझा द्वारा पशुओं के टीकाकरण पशु बीमा के बारे में भी  जानकारी दी गई! इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि के.पी.कुशवाहा,सुनील लोधी, आशीष चौधरी, रंजीत रहोरा, सौरभ पाठक, आदि उपस्थित थे!विधायक द्वारा कृषि विभाग कार्यालय में आदिवासी सहरिया कृषकों को कृषि विभाग द्वारा उडद मिनीकिट का वितरण किया गया तथा आत्मा योजना अंतर्गत क्षमता विकास कृषक प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया! जिसमें एसएडीओ मंजेश त्यागी एवं ए.ई.ओ.सुमित गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं एवं खरीब फसलों की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गयी!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper