अग्निवीर के प्रथम ग्राम आगमन पर विधायक मेव ने किया भव्य स्वागत

  • Share on :

दीपक तोमर 
मंडलेश्वर। केंद्र सरकार की महती योजना जिसमें भारतीय सेना, युवाओं को अग्निवीर योजना के माध्यम से सेना में प्रवेश के अवसर उपलब्ध करवाती है। इस योजना में क्षेत्र के युवा भी अपना योगदान दे रहे है। समीपस्थ ग्राम बेरफड निवासी सतीश पटेल अग्निवीर का सफल प्रशिक्षण पूर्ण कर ग्राम वापस पधारे। इस अवसर पर सतीश पटेल के पिता सुमेर सिंह पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि परिवार के लिए गौरव का क्षण है। मेरे परिवार का एक सदस्य देश सेवा के लिए सज्ज हुआ है। सतीश के प्रथम ग्राम आगमन पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने ग्राम बेरफड पहुंच कर सतीश का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक मेव ने बताया कि यह अग्निवीर भविष्य में देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। युवावस्था के प्रारंभ में अग्निवीर सेना का प्रशिक्षण लेकर देश सेवा में जुट गए है। हमारे लिए बड़े गौरव का पल है कि क्षेत्र का एक बेटा अग्निवीर बनकर देशसेवा कर रहा है। मै अग्निवीर सतीश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए परिजनों का आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने सतीश के मानस में देशभक्ति का बीजारोपण कर देशसेवा के लिए भेजा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper