हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विधायक नागेश ने पत्रकारों का किया सम्मान
पत्रकार समाज का दर्पण, निष्पक्षता उनका कर्तव्य - महेन्द्र नागेश
गोटेगांव - विगत दिवस दिन शुक्रवार को नगर के स्थानीय श्रेया होटल में हिंदी पत्रकारिता दिवस पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल के मार्गदर्शन एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश, सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार जैन, समाजसेवी श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर रोरी तिलक लगाकर अतिथियों एवं पत्रकारों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर नगर के समस्त पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक महेंद्र नागेश ने उन्हें पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार भवन निर्माण को लेकर चर्चा की वहीं उपस्थित नगर के पत्रकारों का तिलक लगाकर,माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, समारोह के दौरान विधायक श्री नागेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। अतः हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उनके अधिकार और सम्मान को भूला नहीं जा सकता है। पत्रकार समाज का एक दर्पण है जिसमें एक सच लिखने का साहस होता है ऐसे शुभ अवसर पर निष्पक्ष पत्रकारों का सम्मान जरूरी है।
सम्मान समारोह में इनकी रही उपस्थिति
राहुल खेमरिया,शरद नेमा,केसरी नामदेव,सीताराम रजक,पवन मिश्रा,रघुनाथ राय,मनीष मिश्रा,संजू चौहान,राहुल पाटकर,आशीष साहू,कैलाश गुप्ता,भानुप्रताप राय,सुरेश गिरदोनिया,सत्यम नेमा,कंछेदी पटेल,दीपक सराठे,निखिल खटीक सहित नगर के पत्रकार एवं निलेश फौजदार,अभिषेक सोनी मौके पर उपस्थित रहे।

