विधायक पिछोर ने स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर में लिया सक्रिय भाग
एसडीएम पिछोर ने किया रक्तदान
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर शिवपुरी, 17 सितम्बर बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाडा वर्ष 2025के तहत ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ एवं पोषण माह का जिले में आज से शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर पिछोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने आज जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ जनपद पंचायत खनियाधाना के बस स्टैंड तथा ग्राम पंचायत मायापुर एवं बामौरकलाँ में स्वच्छता अभियान के पखवाड़े के अंतर्गत झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित किया और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके उपरांत विधायक लोधी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर, खनियाधाना में रक्तदान कर जनजागरण का संदेश दिया। इस अवसर पर पिछोर एसडीएम ममता शाक्य ने भी खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान किया।

