शिक्षा के क्षेत्र में विधायक की सराहनीय पहल, मेधावी छात्रों को लैपटॉप और इनाम बांटे गए
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल करते हुए क्षेत्र के 15 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। इस कड़ी में शा. उ. मा. चितावद के छात्रों के लिए आयोजित किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में स्कूल के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को एक लैपटॉप तथा अन्य मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट और इनाम बांटे गए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। स्कूल के प्रिंसिपल शशिकांत जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश मिश्रा (मुन्ना भईया), एम आई सी सदस्य मनीष शर्मा (मामाजी),पार्षद मृदुल अग्रवाल ,दीपेंद्र सिंह सोलंकी,और रितेश विराग,नितिन शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों व अतिथियों के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया।

