विधायक ने जौरा खाद वितरण केंद्र पर दिया धरना, किसानों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप
मुरैना। मुरैना जिले में किसानों को खाद सही समय से न मिलने पर किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। लाइन में लगे किसानों से अभद्रता भी हो रही है। खाद वितरण अधिकारियों पर किसानों के साथ की धक्का मुक्की करने का आरोप लगा है। बता दें कि किसानों ने जौरा विधायक पंकज उपाध्याय को बताया जिसको लेकर जौरा विधायक ने सोमवार को जौरा खाद वितरण केंद्र जौरा पर धरना दिया था। किसानों ने मांग की है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी खाद वितरण केंद्र पर देखरेख के लिए होंगे तो नियमानुसार खाद सभी को मिलेगा। जौरा विधायक पंकज उपाध्याय द्वारा मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना से फोन पर बात की गई। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा यह आश्वासन दिया गया है आगामी दो से तीन दिन में जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद सभी किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। किरा से उपज मंडी मुरैना के खाद वितरण केंद्र पर खाद वितरण अधिकारियों ने किसानों के साथ की धक्का मुक्की, धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलना और अधिकारियों की डाट डपट भी झेलनी पड़ रही है।
साभार अमर उजाला