जिला न्यायालय में चलित भंडारा आज, आयोजन का सतत 25वां वर्ष
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के जिला न्यायालय परिसर में आज भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब सतत 25वें वर्ष आयोजित होने वाले चलित भंडारे का आयोजन साईं मंदिर परिसर में किया गया।
आयोजन के प्रमुख अधिवक्ता गौरव अध्यारु ने बताया कि यह भंडारा वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विन कुमार अध्यारु के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर “शिर्डी से चला एक फकीरा” थीम के साथ पूरे परिसर में साईं भक्ति की गूंज सुनाई दी।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे हुआ और शाम तक चलता रहा। इस दौरान महामंडलेश्वर, साधु-संतों, माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने महाआरती में भाग लिया और साईं प्रसादी ग्रहण की।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे ख्यात फिल्म और टीवी कलाकार राजेंद्र सिंह जिन्होंने साईं बाबा के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।लगभग 3 से 4 हज़ार भक्तों की उपस्थिति में यह भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें भक्ति और सेवा का माहौल पूरे न्यायालय परिसर में व्याप्त रहा।

