मॉडल कुणाल पंचोली को इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सम्मान
"नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान का भव्य समापन समारोह
राजेश धाकड़
इंदौर। युवाओं को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए गए "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के समापन समारोह में बुधवार को अभय प्रशाल, रेसकोर्स रोड पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर के लोकप्रिय मॉडल एवं एक्टर, परशुराम युवा सेना (ब्राह्मण समाज) विधानसभा अध्यक्ष पं. कुणाल पंचोली को सामाजिक जागरूकता में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह सहित मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
कुणाल पंचोली ने अपने सोशल मीडिया प्रभाव, जनसंपर्क और ग्राउंड एक्टिविटी के माध्यम से युवाओं तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया। सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा,“यह सिर्फ एक अवार्ड नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। यदि मेरा एक शब्द या पोस्ट भी किसी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है, तो यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। बदलाव की शुरुआत जागरूकता से ही होती है, और इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।”
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने अभियान की सफलता और युवाओं की भागीदारी की सराहना की। विशेष आकर्षण के रूप में ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रोबोट और रोबोट डॉग ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।