मोदी सरकार का बड़ा तोहफा... 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं

  • Share on :

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट संसद में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम में बदलाव किया जा सकता है।
पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया था। ऐसे में इस बार भी इसे बढ़ाने की चर्चा हो रही है। सरकार का फोकस जिस तरह से न्यू टैक्स रिजीम पर बढ़ा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ लुभावने ऐलान किए जा सकते हैं। न्यू टैक्स रिजीम में एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन को जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में भारी बचत होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper