मानसून ने दी शिवपुरी में दस्तक, गर्मी से मिली राहत; नरवर में अगले पांच दिनों में हो सकती है 157 मिमी बारिश

  • Share on :

शिवपुरी।  लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने गुरुवार को शिवपुरी जिले में दस्तक दे दी है। गुरुवार सुबह से ही शहर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि बुधवार को शिवपुरी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक था। लेकिन गुरुवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश ने गर्मी का असर काफी हद तक कम कर दिया। बुधवार और गुरुवार की सुबह के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला, जिससे लोगों ने सुकून की सांस ली।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 22 जून तक शिवपुरी जिले में यलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। हालांकि अभी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जिले के नरवर क्षेत्र में अगले पांच दिनों में सबसे अधिक 157 मिमी बारिश होने की संभावना है। वहीं करैरा में 8.2 मिमी और शिवपुरी में लगभग 1 मिमी बारिश दर्ज की जा सकती है।
मानसून के आगमन के साथ अब वर्षाकाल की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में बारिश का असर जनजीवन पर दिखने लगेगा। आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए यह मौसम उम्मीद लेकर आया है। उधर, प्रशासन ने भी जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए हैं ताकि संभावित आपदा की स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper