महाकुंभ में 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी
प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार देर रात तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। उद्योगपति गौतम अदाणी भी आज महाकुंभ में आएंगे। वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। एनडीआरएफ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संगम पर जल एम्बुलेंस तैनात की है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा।
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। सोमवार को आठवें दिन रात 6 बजे तक 8.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी। 20 जनवरी तक कुल मिलाकर लगभग 8.80 करोड़ तीर्थयात्री संगम त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है।
बाकी प्रमुख 'स्नान' की तारीखें
29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।
साभार अमर उजाला