20 साल से फरार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को चीन से लाया गया मुंबई
नई दिल्ली. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को चीन से मुंबई लाया गया है. वह 20 साल से फरार था. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था. टॉप इंटेलिजेंस एजेंसी ने कन्फर्म किया है कि 20 साल से फरार गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को चाइना से डिपोर्ट किया गया, प्रसाद पुजारी मुंबई पुलिस से वांटेड है. प्रसाद पुजारी के खिलाफ मुंबई में हत्या और एक्सटोर्शन के कई मामले दर्ज हैं. इंटरपोल ने प्रसाद पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था. प्रसाद पुजारी के खिलाफ आखिरी केस साल 2020 में मुंबई में दर्ज हुआ था. प्रसाद पुजारी भारत से फरार होकर चाइना पहुंच गया था. भारतीय एजेंसियों की पकड़ से बचने के किया पुजारी ने चाइनीज महिला से शादी कर ली थी, लेकिन जांच एजेंसियों की कड़ी मशक्कत के बाद अब उसे चाइना से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है. पुजारी आज रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से मुंबई पुलिस गैंगस्टर को गिरफ्तार करेगी. बता दें कि प्रसाद पुजारी ने कुछ साल पहले शिवसेना के एक नेता पर भी जानलेवा हमला करवाया था.
साभार आज तक