महू में धूमधाम से निकली माँ अहिल्या की विशाल पालकी यात्रा
रवि धीमान संवाददाता
महू इंदौर 9893701260
महू। महू अहिल्या उत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को माँ अहिल्या की विशाल पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे गोपाल मंदिर महू से पूजा-अर्चना के बाद यात्रा प्रारंभ हुई, जो कोतवाली चौक, मेन स्ट्रीट, पारसी गली, मानक चौक, फूल चौक, मोती चौक, हरी फाटक होते हुए गर्ल्स स्कूल पर सम्पन्न हुई।
यात्रा में ऊँट-घोड़े, बैंड-बाजों के साथ अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों ने अहिल्याबाई होल्कर, शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप सहित विभिन्न महापुरुषों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने माँ अहिल्या की पालकी का स्वागत किया। वही मां अहिल्या की जय जयकार से शहर गूंज उठा
यात्रा का नेतृत्व संयोजक दीपेश मित्तल, संतोष कनौजिया एवं अक्षत शर्मा परामर्शदाता प्रदुमन महेश्वरी व उमेश खंडेलवाल द्वारा किया गया
इस अवसर पर डॉ. रीता उपमन्यु, संजय शर्मा, निखार मित्तल, ब्रजलता विजयवर्गीय, गायत्री विजयवर्गीय, रचना विजयवर्गीय, अनीता खंडेलवाल, रागिनी विजयवर्गीय अंशु गुप्ता, रंजन अमौरिया, करुणा लोहारिया, सविता खंडेलवाल, अंजू तायल, सारिका मचीवाल, शोभा व्यास, अंजना बाहेती सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष, समाजजन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

