नए साल पर लखनऊ में मां और 4 बहनों का कत्ल

  • Share on :

लखनऊ। RTलखनऊ में होटल शरणजीत में नए साल के पहले दिन एक युवक ने परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी है। युवक ने मां और 4 बहनों का कत्ल कर दिया । खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि परिवार आगरा का रहने वाला है। परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया हुआ था। युवक अपनी मां और चार बहनों के साथ नाका इलाके होटल शरणजीत में ठहरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों की धारदार ब्लेड से हत्या कर दी। युवक पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा था। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने जुर्म काबूल किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। मरने वालों में आलिया (9), अल्शिया (19), अक्‍सा (16), रहमीन (18) और बच्चों की मां अस्‍मा बताए जा रहे हैं। 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अरशद और उसके पिता का नाम बदर है। वह इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लग रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से आरोपी अरशद ने यह हत्‍याएं की हैं। शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने बताया कि होटल में 5 लोगों के शव मिले हैं। होटल स्टाफ ने बताया कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।

साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper