मां, सौतेले पिता पर अनैतिक कार्य करवाने का आरोप : शिवपुरी में जनसुनवाई में पहुंची नाबालिग, बोली- विरोध करने पर प्रताड़ित करते हैं
सुनील नगेले
शिवपुरी। शिवपुरी में मंगलवार को जनसुनवाई में एक नाबालिग लड़की ने कलेक्टर से अपनी मां और सौतेले पिता के खिलाफ शिकायत की। उसने अपनी मां और सौतेले पिता पर उसे अनैतिक कार्यों में धकेलने का आरोप लगाया है।
विरोध करने पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का निधन साल 2021 में हो गया था। मां ने एक युवक को घर में रख लिया। अब दोनों अनैतिक काम करने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। परेशान होकर कुछ समय पहले कोलारस में रहने वाली अपनी मौसी के घर चली गई थी। मौसी के यहां मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
मौसी के घर से जबरन ले जाने की दे रहे धमकी
नाबालिग का कहना है कि मां और गांव के तीन-चार दबंग उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं या तो खुद आ जा, या फिर हम तुझे जबरन लेकर आएंगे। वे मुझे मौसी के घर रहने नहीं दे रहे हैं।
कलेक्टर को दिए गए आवेदन में उसने अपनी और मौसी की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उसने अपनी मां, सौतेले पिता और उसे धमकाने वाले दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।