सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने भिक्षुक पुनर्वास केंद्र के विक्रय केंद्र का अवलोकन किया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
एक अविस्मरणीय क्षण: माननीय सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी जी ने फीनिक्स सिटाडेल मॉल में संस्था प्रवेश के विक्रय केंद्र को अपनी यात्रा से गौरवान्वित किया।
हमें यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को हमारे विशेष आग्रह पर माननीय राज्यसभा सांसद (मध्य प्रदेश) डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी जी ने विशेष रूप से बड़वानी से सपरिवार पधारकर इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र के हितग्राहियों द्वारा लगाए गए विक्रय केंद्र का अवलोकन किया।
माननीय सांसद जी ने हितग्राहियों द्वारा नवाचार के तहत बनाए गए उत्कृष्ट उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और जमकर खरीदारी भी की। उन्होंने सभी हितग्राहियों से मिलकर उनके प्रयासों को सराहा और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उनके द्वारा लिखे गए शुभकामना संदेश के कुछ अंश:
माननीय सांसद जी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने हस्तलिखित संदेश में कहा कि "भिक्षावृत्ति छोड़ स्व-उत्थान से स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदमों ने पर्यावरण अनुकूल सामग्री का निर्माण कर इतिहास रच दिया है।" उन्होंने संस्था के इस अभिनव प्रयास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

