इंदौर के मुकेश वाघमोड़े ने डांस में किया देश-विदेश में शहर का नाम रोशन
15 साल के संघर्ष में कई फिल्मी सितारों के साथ किया काम
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर के अंबिकानगर क्षेत्र में रहने वाले युवा डांसर मुकेश वाघमोड़े ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर देश और विदेश में इंदौर का नाम रोशन किया है। साल 2011 में अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई गए मुकेश ने पहले खुद डांस की बारीकियां सीखीं और फिर धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा के दम पर कई फिल्मी हस्तियों को भी डांस सिखाने लगे।
मुकेश ने कई डांस शोज़ में हिस्सा लिया और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही, उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों (एड्स) में भी काम किया है। हाल ही में वे अमेरिका में भी अपने डांस का जादू बिखेरकर लौटे हैं।
मुकेश न केवल एक प्रतिभाशाली डांसर हैं, बल्कि कई नामी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दिखाती है कि यदि जुनून और मेहनत हो, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।