खजराना गणेश मंदिर परिसर में नानी बाई का मायरा

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। कुमावत समाज द्वारा खजराना गणेश मंदिर में नानी बाई का मायरा का आयोजन 5 से 9 अक्टूबर तक किया जाएगा। पहले दिन कालका माता मंदिर से चल समारोह और कलश यात्रा निकाली गई। इसमें पुरुष सफेद परिधान और महिलाएं चुनरी या केसरिया साड़ी में रही।यात्रा में बग्घी, ऊंट, बैंड, डीजे, अखाड़े, धार्मिक झांकियां होंगी। यात्रा का समापन खजराना गणेश मंदिर पर हुआ।
आयोजन समिति के नानूराम कुमावत ने बताया कि दोपहर 12.15 से शाम 4.15 बजे तक पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री कथा वाचन करेंगे। यात्रा मैं जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए और स्वागत किया गया ।शोभायात्रा में हीरालाल कुमावत, मदनलाल कुमावत, भगवान सहाय कुमावत, भंवरलाल कुमावत, पन्नालाल कुमावत, माखनलाल कुमावत, गोविंद कुमावत, शिव दयाल कुमावत, नंदकिशोर कुमावत, अभय मोरवाल, दिलीप टिकोलिया आदि मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper