नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन
रणजीत टाइम्स- अनिल चौधरी
इंदौर। नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को पूरा करने हेतु नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा मादक पदार्थों के प्रति लोगों में जन चेतना लाने के लिए निरंतर जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन जागृति की इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 18.06.25 को बॉम्बे हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग* में नर्सिंग छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टॉफ को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताने के साथ-साथ नशा पीड़ित व्यक्ति के पुनरुत्थान हेतु हेल्प लाइन नं. की जानकारी भी प्रदान की गई। नारकोटिक्स विंग इंदौर की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति तिवारी द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के नशे की लत व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है नशे से स्वयं तथा परिवार को दूर रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 170 की संख्या में उपस्थित छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टाफ को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम में डी.एस.पी. श्रीमती प्रीति तिवारी के साथ निरी. ज्योत्स्ना यादव, आर. मुकेश चौहान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।