नारकोटिक्स विंग की नशे खिलाफ जंग जारी

  • Share on :

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर इन्दौर  नारकोटिक्स विंग कंट्रोल रूम मै एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जोनल डायरेक्टर एनसीबी इन्दौर रितेश रंजन गणमान्य नागरिक समाजसेवी मौजूद रहे छात्रों ने इसमें एहम भूमिका निभाई उनके द्वारा रिल्स, मीम्स, शार्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, के माध्यम से लोगों को नशे के विरुद्ध संदेश देकर जागरूक किया ऐसे ही नारकोटिक्स विंग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए इन्दौर संभाग के अधिक स्कूलों, कालेजों, मोहल्लों, और विभिन्न क्षेत्रों मै रैली निकाल जागरूकता अभियान चलाएं गए जिसमें मुख्य रूप कार्यक्रमो की आवगमी करने वाले एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल, डीएसपी संतोष हाडा, डीएसपी प्रति तिवारी, टीआई, खड़गे, टीआई, राधा जामोद, सब इंस्पेक्टर, अजय शर्मा, आरक्षक मुकेश चौहान, एवं अन्य नारकोटिक्स विंग टीम द्वारा प्रयास किया गया जिसके नतीजे पाज़िटिव भी देखने को मीले ।
आज़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  अति पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स राव ने मादक पदार्थों की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए 
mpplicenarcotics.in नामक एक नई वेबसाइट की घोषणा करते हुए बताया कि यह वेबसाइट मादक पदार्थों के बारे में जानकारी प्रदान करने और उनसे संबंधित सूचनाएं सांझा करने के लिए एक मंच के रूप मै कार्य करेंगी साथ ही एक वाट्स एप नम्बर भी सार्वजनिक किया 7049100785 जिसके माध्यम से लोग नशे की जानकारी विडियो फोटो भी भेज सकते उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मै सिरकत की 
अति पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स भोपाल के पी वेंकटेश्वर राव अति उप पुलिस महानिरीक्षक महेश चंद्र जैन, उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper