नर्मदा परिक्रमा शुरू 5 परिक्रमा वासी पिपरी आए
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
दशहरा पर्व बाद से नर्मदा परिक्रमा शुरू हो जाती है। अधिकतर परिक्रमा वासी नेमावर हंडिया यह ओंकारेश्वर से शुरू करते हैं विशेषकर मालवा निमाड़ क्षेत्र के लोग इन स्थानों का चयन करते हैं। शुक्रवार शाम को पांच परिक्रमा वासी पिपरी स्थित मां नर्मदा मंदिर पर विश्राम और भोजन के लिए रुके इन्होंने यह यात्रा ओंकारेश्वर से शुरू की है। सभी यात्रियों का सनातन सेवा समिति संयोजक गिरधर गुप्ता ने पुष्प हार से स्वागत करते हुए चार माह बाद पहले परिक्रमा वासी यात्रियो के रूप में उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि पिपरी स्थित नर्मदा मंदिर में रुकने की भोजन की और चाय नाश्ते की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। यहां आने वाले परिक्रमा वास यात्रियों को कुछ ना कुछ त्याग करने के लिए संकल्प दिलाया जाता है विशेष कर नशा मुक्ति अभियान को जोर देते हुए बीड़ी तंबाकू गुटका पाउच आदि छोड़ने के लिए संकल्प दिलवाने के लिए यह स्थान प्रसिद्ध है।

