थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा थाना क्षेत्र में युवक एवं युवतियों को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने हेतु नशामुक्ति शिविर का किया आयोजन
- शिविर मे नाबालिक युवक एवं युवतियों को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने के उपाय बताये गये
- नशे के संबंध में युवाओ के मन में जाग्रत हो रहे सभी प्रश्नो का थाना प्रभारी द्वारा दिया गया सार्थक जवाब
- थाना प्रभारी द्वारा नाबालिक बच्चो के माध्यम से उनके परिजनो को भी नशे की लत से दूर रहने के लिये दिया गया संदेश।
- नाबालिक बच्चो को कभी नशा न करने की शपथ भी दिलायी गयी।
पत्रकार विनोद चौहान की रिपोर्ट
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हीरानगर पी.एल. शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र मे नशामुक्ति शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण नागदा फाउण्डेशन संस्था के साथ मिलकर आयोजित किया गया। शिविर मे नाबालिक युवक एवं युवतियों को नशे की लत से दूर रखने हेतु अवगत कराया गया तथा उनके मन में नशे के प्रति जागृत हो रहे प्रश्नो का सार्थक जवाब दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा युवाओ एवं युवतियो को नशे के दुष्प्रभाव जिसमें मुख्य रूप से नशे से होने वाली हानी, नशे से बिगड़ने वाले हालात एवं नाबालिक बच्चो के माध्यम से उनके परिजनो को भी नशे की लत से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी गयी। सभी बच्चो द्वारा कभी नशा न करने की शपथ भी दिलायी गयी।