राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पदाधिकारी पहुचे मरीजों का हालचाल जानने गीतांजलि हॉस्पिटल
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर संभाग द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि एरोड्रम रोड पर कॉलनी नगर चौराहा के पास नशे में चूर ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्ण से चला रहा था,विगत शाम को रोड पर चल रहे राहगीरो को मौत के घाट उतार दिया अभी तक 5 लोगो की मौत हो चुकी है और दर्जनों राहगीरो को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा घायलों की देखभाल एवम सहायता उपलब्ध कराई गई आज गीतांजलि हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती6 मरीजों का हालचाल जाना और निःशुल्क दवाई एवम सहायता राशि उपलब्ध कराई गई,एक एक घायलों से हॉस्पिटल प्रबंधको की जानकारी ली इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष डॉ सम्भूनाथ मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी,महासचिव विकास जोशी,शेखर जोशी,हीरा लाल आंजना, मंथन प्रजापत,संतोष भवँर आदि मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

