न्याय सबके लिए” की भावना के साथ मनाया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस

  • Share on :

देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर

तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान हुए सम्मानित

देपालपुर (इंदौर)  -   09 नवंबर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, परख साहित्य मंच , कौमी एकता कमेटी एवं अखिल निमाड़ लोक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक  गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि 
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस न्यायिक सेवा के इतिहास का एक सारगर्भित और प्रेरणादायक अध्याय है। इस दिवस का उद्देश्य गरीब, असहाय और कमजोर वर्गों को निशुल्क न्याय उपलब्ध कराना और उन्हें विधिक रूप से जागरूक बनाना है। भारतीय संविधान में ‘न्याय सबके लिए’ की भावना के अनुरूप यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक, सामाजिक या किसी भी प्रकार की असमानता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि इस दिवस के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को यह संदेश दिया जाता है कि न्याय केवल सशक्तों के लिए नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का संवैधानिक अधिकार है।
कार्यक्रम का सफल संचालन सैयद अखलाक अली ने किया और आभार प्रदर्शन विपिन बागजी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विश्वजीत सेन, सैय्यद रिज़वान अली, मलखान सिंह पटेल, तसव्वुर हुसैन, जालम सिंह तोमर, हरी सिंह,सैय्यद अशफाक ,बबलू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper