पिछोर डाकघर में मनाया गया राष्ट्रीय डाक सप्ताह कार्यक्रम
एसडीओपी प्रशांत शर्मा नें एक पेड़ माँ के नाम लगाकर किया वृक्षारोपण
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) राष्ट्रीय डाक सप्ताह कार्यक्रम के तहत नव सृजित पिछोर उप संभाग के विभागीय भवन (पोस्ट ऑफिस) में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मुख्य आतिथ्ये में माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर पौधा रोपित किया गया! इसके साथ ही एसडीओपी शर्मा ने कहा है कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी लोगों की एक नैतिक जिम्मेदारी है,जिसे हमें ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने के साथ-साथ आसपास के माहौल को हरा भरा बनाते हैं,जिसमें हमें सुकून मिलता है इसलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्ष अपने घर ऑफिस और आसपास के स्थानों पर लगाना चाहिए! इस मौके पर गौरव रघुवंशी निरीक्षक डाकघर पिछोर,जी.एस.मार्को उपडाकपाल सहित लेखा कार्यालय के जीडीएस साथी उपस्थित रहे!

