राष्ट्रीय पुत्र सुरेश सोनगरा ने अपना जन्म दिवस मनाया सेवा दिवस के रूप में
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस ओर जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंह सोनगरा ने अपने जन्म दिवस के मौके पर एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व केवल तिरंगा लहराने का नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर है।
सोनगरा ने गुरुकुल में बच्चों के बीच पहुंचकर शिक्षा और संस्कारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर माता–पिताजी अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहें।उन्होंने जन्मोत्सव मनाने के तौर-तरीकों पर भी एक अनूठा संदेश दिया। सोनगरा ने कहा कि हजारों-लाखों रुपये खर्च करने और बड़े मंच लगाने की बजाय, हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या खास अवसर पर एक पौधा लगाए, जरूरतमंदों को वस्त्र व भोजन उपलब्ध कराए और उनकी मदद करे। यही सच्चा उत्सव और समाज सेवा है।सोनगरा ने भावुक होते हुए कहा कि बीते वर्ष उनके पिताश्री का देहांत हो गया, लेकिन उन्होंने हमेशा सिखाया कि हमारी संस्कृति और गुरुकुल परंपरा को बचाए रखना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस सकारात्मक संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाए। अंत में सोनगरा ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई एक नेक काम करे और जरूरतमंद की मदद करके भारत को वास्तविक अर्थों में विश्वगुरु बनाने में सहयोग दे।

