छात्रा के आत्मदाह मामले पर देशभर में रोष, ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

  • Share on :

नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा की मौत पर देशभर में रोष है. 20 साल की छात्रा ने कॉलेज एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मामले में एक्शन नहीं होने पर छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था. अब इस मामले पर ओडिशा विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन हो रहा है. 
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजू जनता दल (बीजेडी) कार्यकर्ताओं की अगुवाई में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बालासोर बंद का आह्वान किया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाए और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज के इस्तीफे की मांग की.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की. इस प्रोटेस्ट के वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार कर रही है.
ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. छात्रा ने इस महीने की शुरुआत में अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लेने से निराश होकर छात्रा ने कैम्पस में ही खुद को आग लगा ली थी, जिसमें वह 90 फीसदी तक झुलस गई. उसे पहले बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर 12 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर में रेफर किया गया था.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper