नैट्रैक्स लाएगा सस्टेनेबल परिवहन का रोडमैप, इंदौर बनेगा मंच
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। राष्ट्रीय ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (नैट्रैक्स), जो भारत की सबसे बड़ी वाहन परीक्षण एजेंसी है और भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन काम करती है, 5 और 6 सितम्बर को इंदौर में “सस्टेनेबल मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2025” का आयोजन कर रही है। यह अपने तरह का पहला सम्मेलन है, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ इकट्ठा होंगे।
नैट्रैक्स के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की बड़ी चुनौतियों पर गंभीर चर्चा करना है। उन्होंने बताया कि पिछले सौ वर्षों में तेज़ औद्योगिक विकास ने धरती और पर्यावरण पर भारी दबाव डाला है। भारत कार्बन उत्सर्जन, प्लास्टिक कचरे और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के मामले में दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल है। ऐसे में यह सम्मेलन एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ समाधान पर काम किया जाएगा और स्थिरता (Sustainability) तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था (Circular Economy) के जरिए संकट को अवसर में बदला जा सकेगा।
यह आयोजन प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है, जिसमें भारत को वैश्विक स्थिरता के प्रयासों में अग्रणी बनाना है। इस सम्मेलन में 9R (अस्वीकार, पुनर्विचार, कम करना, पुन: उपयोग, मरम्मत, नवीनीकरण, पुन: निर्माण, पुन: प्रयोजन और पुनर्चक्रण) जैसे मॉडल पर जोर दिया जाएगा, ताकि ऑटोमोबाइल क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।इस कॉन्क्लेव का एकेडमिक पार्टनर इंदौर का एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च है। नैट्रैक्स और एक्रोपोलिस ने दीर्घकालीन विज़न के लिए सस्टेनेबिलिटी पर साथ काम करने का निर्णय लिया है। एक्रोपोलिस द्वारा आयोजित सस्टेनाथॉन प्रतियोगिता में इंदौर के छात्रों, प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स से शहर की समस्याओं के समाधान मांगे गए। इसमें 46 आइडिया प्राप्त हुए, जिनमें से 12 आइडिया शॉर्टलिस्ट हुए। इन 12 में से 3 श्रेष्ठ आइडिया को 6 सितम्बर को कॉन्क्लेव में पुरस्कृत किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर का मंच इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के नेता, रिसर्च और शैक्षणिक संस्थान, स्टार्टअप्स, रिसाइकलिंग कंपनियाँ और सामाजिक परिवर्तनकर्ता शामिल होंगे। उद्देश्य है कि इंदौर को सिर्फ “भारत का सबसे स्वच्छ शहर” ही नहीं, बल्कि “सबसे टिकाऊ शहर” बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया जाए।

