NDA ने तय किया फॉर्मूला, बिहार में पार्टी नहीं कैंडिडेट के हिसाब से होगी सीट शेयरिंग

  • Share on :

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए लगभग सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नेताओं की सांसद संजय जायसवाल के घर एक बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की।
जेपी नड्डा ने बैठक में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, जो एनडीए के सभी सहयोगी दलों के लिए था। उन्होंने पार्टी के नेताओं से एकजुट रहने की अहमियत पर जोर दिया और बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन के टूटते रिश्तों का उदाहरण देते हुए कहा कि एनडीए की एकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। नड्डा ने कहा, "हम एकजुट हैं तो हम जीत सकते हैं। यदि हम विभाजित होते हैं तो हम गिर सकते हैं। यदि हम एकजुट हैं तो हम आगामी चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सकते हैं।"
बुधवार की इस बैठक को राष्ट्रीय राजधानी में बिहार दिवस समारोहों के एक विस्तार के रूप में देखा जा सकता है। यह केंद्र सरकार की पहल थी, जिसमें बिहार की धरोहर, संस्कृति, भोजन और परंपरा को देश भर में सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि बिहार के लोग देशभर में प्रवासी के रूप में फैले हुए हैं।
आपको यह भी बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के वितरण पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन छोटे दल जैसे जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाला HAM और एलजेपी के चिराग पासवान ने अपनी मांगें उठाई हैं। इस बार सीटों का वितरण अलग तरीके से किया जाएगा।
कैंडिडेट देखकर सीट शेयरिंग
न्यूज-18 ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा, "हर बार हम सीटों को देखते हैं और गठबंधन सहयोगियों के बीच बांटते हैं। इस बार हम उम्मीदवारों को देखेंगे और हर एनडीए सहयोगी से कहा जाएगा कि वे हर सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची दें। जीतने की क्षमता ही अंतिम मानदंड होगी।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 और 30 मार्च को गोपालगंज में सहकारिता मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे और सभी पीएसी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा गठबंधन द्वारा एजेंडा की आधिकारिक शुरुआत होगा। 29 मार्च को शाह भाजपा नेताओं से एक आंतरिक बैठक करेंगे और अगले दिन एनडीए के सभी साझेदारों से मिलकर चुनावों से पहले साझा रणनीति पर चर्चा करेंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper