भीषण गर्मी में होगा शुरू नया शिक्षा सत्र , हॉस्टल की लिस्ट 17 को आने की संभावना
दीपक तोमर जिला ब्योरो
मंडलेश्वर ।सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत अब जुलाई से शुरू होने वाला नया शिक्षा सत्र अप्रैल से शुरू हो चुका है।अप्रैल 01 से ही शिक्षकों को स्कूल जाने के आदेश होने के बाद से शिक्षक काम पर आ चुके है।स्कूल में प्रवेश लेने के साथ ही शिक्षकों को अन्य शासकीय कार्यों में भी लगाया जा रहा है अभी कुछ शिक्षक घर घर जाकर समग्र आई डी को लिंक करने में जुटे हुए है।नए शिक्षा सत्र में शिक्षण कार्य नियमित रूप से 16 जून से प्रारंभ होना है।सभी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही हैं।नगर के शासकीय महात्मा गांधी स्कूल में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी प्रवेश हेतु आ रहे है।हाय स्कूल छोटी खरगोन और हाय स्कूल चोली के विद्यार्थी भी मंडलेश्वर के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए आ रहे है जबकि चोली से बबलाई और छोटी खरगोन से धरगांव नजदीक पड़ता है।मंडलेश्वर एडमिशन चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए यहां कृषि संकाय और एन सी सी की सुविधा होना भी आकर्षित करता है।महात्मा गांधी स्कूल क्षेत्र का बहुत पुराना विद्यालय है जिसकी ख्याति अच्छी पढ़ाई के कारण पुराने समय से है।संस्था के प्राचार्य जे के सोनी का कहना है कि 16 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाएगी भर्ती की प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलती रहेगी।बोर्ड की हाय स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के दूसरे अवसर के लिए 17 जून से परीक्षाएं आरम्भ होकर 02 जुलाई तक चलेगी।प्रवेश प्रक्रिया के विद्यालय के शिक्षकों की टीम जुटी हैं।शिक्षिकाएं श्रीमती टीना यादव नीतू जाटव विनीता शाक्य नीतू रावल प्रियंका रनसोरे शिक्षक श्याम सुंदर डोंगरे और सुधीर गोखले प्रवेश कर रहे है।विद्यालय में कृषि विषय के साथ ही गणित बायलॉजी और कॉमर्स विषय संचालित हैं। विद्यालय में एन सी सी का ए सर्टिफिकेट कोर्स होने से इस विद्यालय में सुदूर क्षेत्रों से सेना में जाने के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।विद्यालय के एन सी सी अधिकारी थर्ड ऑफिसर राकेश बरिया ने बताया कि 13 वर्ष की उम्र तक के बालकों को एन सी सी ए सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाता है।यह भर्ती एन सी सी बटालियन इंदौर के अधिकारी आकर करते है।अभी हमारे विद्यालय से ए सर्टिफिकेट धारी छात्र राज अखंड का सेना में चयन हुआ है जिसने सफलता पूर्वक सेना की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की है।सेना में भर्ती होने वाले विद्यार्थियों को एन सी सी की ट्रेनिंग से काफी अवसर मिलते है।विद्यालय खेल गतिविधियों के लिए भी राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा चुका हैं खेल शिक्षक मुस्ताक पठान ने बताया कि राज्य शालेय खेल प्रतियोगिता के विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।खेल और एन सी सी के विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास भी अच्छी तरह होता है विद्यालय में जितने भी टॉपर निकले है वे एन सी सी और स्पोर्ट्स से जुड़े हुए विद्यार्थी ही है।मानसून की दस्तक हो चुकी है लेकिन बारिश नहीं होने से अभी गर्मी और उमस से लोग परेशान है ऐसे में 16 जून से कम विद्यार्थी के ही स्कूल आने की संभावना है 1 जुलाई के बाद से ही स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकेगी।