महू पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी गठित
विजय खंडेलवाल पुनः अध्यक्ष नियुक्त, अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारों की एकजुटता व सामाजिक दायित्वों पर दिया बल
संवाददाता रवि धीमान महू इंदौर मध्यप्रदेश
9893701260
महू, स्थानीय डाक बंगले में रविवार प्रातः 11:30 बजे महू पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से आगामी दो वर्षों के लिए पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमेंअध्यक्ष विजय खंडेलवाल ,सचिव राजेंद्र चौहान, (राजा)’उपाध्यक्ष विजय कुमार विजयवर्गीय, एवं साजिद अली कुरेशी, सह सचिव संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश स्वामी,
कार्यकारिणी सदस्य रवी धीमान, वहीं संरक्षक मंडल में चंद्रप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ढोली एवं विजय पाटीदार को बनाया गया, जबकि मार्गदर्शक मंडल में रामलाल प्रजापति, सत्यनारायण ठाकुर एवं मिलिंद मजूमदार को शामिल किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा, जेपी धर्म एवं राजेश शर्मा रंजीत स्वामी को पत्रकार संघ की सदस्यता दी गई। सदस्यता अभियान के तहत 14 नए पत्रकारों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिस पर विचार कर चार सदस्यों को सदस्यता दी तीन होल्ड पर रखे गए बाकी को रद्द कर दिया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं नए सदस्यों का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया
पुनः अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विजय खंडेलवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है कि पत्रकार साथियों ने मुझे पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया। पत्रकारिता सिर्फ समाचार देना नहीं है, यह समाज का आईना है और पत्रकार उसका सजग प्रहरी।
महू पत्रकार संघ हमेशा से पत्रकारों के हितों, उनके सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देता रहा है। हमारे पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य शिविर, पत्रकार सम्मान समारोह, सहायता कार्यक्रम जैसे कई रचनात्मक कार्य किए गए, जिन्हें आगे और बेहतर विस्तार दिया जाएगा।"
विजय खंडेलवाल ने पत्रकारों से अपील की कि वे एकजुट रहकर निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा दें। उन्होंने यह भी कहा कि संघ न केवल पत्रकार हितों की रक्षा करेगा, बल्कि समाज के प्रति अपनी भूमिका को भी पूरी निष्ठा से निभाएगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि संघ के सदस्यों के लिए पत्रकारिता संबंधी कार्यशालाएं, मीडिया कानून की जानकारी, फील्ड रिपोर्टिंग पर प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी पत्रकार अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करें।
बैठक का कुशल संचालन नवनियुक्त सचिव राजेंद्र चौहान ‘राजा’ ने किया। उन्होंने सभी सदस्यों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर बैठक को सराहनीय रूप से संपन्न किया। बैठक का समापन संघ की एकता, सक्रियता और समाज में सकारात्मक योगदान की प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ संपन्न हुई
इस अवसर पर अशोक दीक्षित, प्रति कौशल, सोनू सौदागर, संजय वेद ,हिमांशु' सीरॉय, आकाश कोहली, अनिल निनमा, उमेश शर्मा ,आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे